कभी-कभी गलती से dll file हमारे Computer से Delete हो जाती है, या किसी Virus की वजह से Corrupt हो जाती है, इन सब कारणों की वजह से हमारा Computer dll File वाली Error दिखाने लगता हैं।
How to fix Dll file error
Error को ठीक करने के लिए नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं।
Step no 1:
सबसे पहले Command Prompt को Administrator Mode में खोल लें, और sfc/ scannow लिख कर Enter दबाएँ।
यह Command हमारे Computer के System File को Scan करता है, और अगर उसमें कुछ Error हो तो उसे ठीक कर देता है। Scan पूरा हो जाने पर Command Prompt को बंद कर दें।
Step no 2:
अपने Computer के Web browser पर जाए और Direct x लिख कर सर्च करें। Search Engine द्वारा दिखाए गए रिजल्ट में से Microsoft के website पर जाकर Direct x end-user runtime web installer को Download करें। इसे नीचे दिए गए Link द्वारा भी Download किया जा सकता है। https://www.microsoft.com/en-in/download/confirmation.aspx?id=35
Step no 3:
Install the bing bar को uncheck कर install कर ले।
इसे Install करने पर यह dll फाइल्स को Download करने लगता है, जिससे यह error आना बंद हो जाता है।
Step no 4:
यदि इतना करने पर भी dll error आ रहा हो https://www.dll-files.com/ पर जाए, और जिस भी नाम का dll error आ रहा हो उसे search कर उसके latest version को डाउनलोड कर लें। फिर बताए गए location पर उसे paste कर दें। ऐसा करने पर यह Error आना बंद हो जाएगा।