अगर आप किसी को जाने बिना कोई Video बनाना चाहते हैं तो मैं जिस App. की बात आपसे कर रहा हूँ यह आपके लिए ही है। इसके Free Version में भी बेहतरीन Feature मौजूद है।
जो Application हम इस्तेमाल करने वाले हैं उसका नाम Quick Video Recorder है। यह Application Play store पर उपलब्ध है जहाँ इसे 4.4 की रेटिंग दी गई है। यहाँ से आप इसे Download कर सकते हैं।
Use Smartphone as spy camera
Quick Video Recorder
Main Features
अगर इसके फीचर की बात करें तो वे भी काफी दमदार है।
1. Smartphone के Screen के बंद होने पर भी यह Video Record करता रहता है।
2. इसमें User को Verify करने के लिए एक Security System दिया गया है, जिससे यह तभी खुलेगा जब आप उसमें Password डालेंगे। जिसके कारण कोई भी इस App को नहीं खोल सकता है, जबतक कि उसको Password न पता हो।
3. इस App के द्वारा Record किए गए Video को Gallery में छिपाया जा सकता है, जिससे यह Gallery में नजर नहीं आता है।
4. इसमें App के Icon को बदला जा सकता है, जिससे Flashlight, Gas Station, Sports जैसे Icon को देखकर कोई भी नहीं जान सकता कि यह Video Record करने वाला App है।
5. इसके Free Version में भी 1080 P तक के Video Record किए जा सकते है।
6. Volume Key के द्वारा Video Record को शुरू या बंद किया जा सकता है।